पटना के यात्रियों के साथ नाइंसाफ़ी है सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के विस्तार की मांग:आरके सिन्हा

सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के विस्तार की मांग पटना के यात्रियों के हक़ का हनन
है : आर के सिन्हा

पटना ( द न्यूज़)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को मधुपुर तक विस्तारित किये जाने की मांग को अत्यंत ही अनुचित और पटना के यात्रियों के हक़ के खिलाफ बताया है |उन्होंने कहा कि ऐसा करना पटना के यात्रियों की हकमारी होगी।

भाजपा के थिंक टैंक श्री सिन्हा ने कहा कि जो लोग इस तरह की मांग उठा रहे हैं उन्हें यहसोचना चाहिए कि जितनी बड़ी तादाद में पटना से दिल्ली और दिल्ली से पटना आने जाने वाले यात्रियों की संख्या है उनके लिए यहां से मुख्यतः दो ही ट्रेन क्रमशः राजधानी एक्सप्रेस और सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ही हैं ऐसी परिस्थिति में ट्रेनों के विस्तार के बदले अतिरिक्त ट्रेनों की मांग अगर वे उठाते तो जायज होता|

श्री सिन्हा ने कहा कि पटना से हावड़ा रेल मार्ग पर झारखण्ड राज्य के दो प्रमुख स्टेशन मधुपुर और जसीडीह आते हैं ।यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पटना से हावड़ा और दिल्ली से हावड़ा तक चलने वाली ट्रेनों का ठहराव इन दो स्टेशनों पर हो यह सुनिश्चित करने का प्रयास होना चाहिए।

पटना से सम्पूर्ण क्रांति ट्रेन को मधुपुर विस्तारित करना इस ट्रेन को पटना के लोगों से छीनना माना जायेगा।मगध एक्सप्रेस और श्रमजीवी को विस्तारित कर पटना से दो ट्रेनें इससे पहले छीनी जा चुकी है। रेल मंत्रालय से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली से हावड़ा जाने वालीट्रेनोंकाठहराव पटना,मधुपुर,जसीडीह किया जा सकता है लेकिन पटना के हक़ का किसी भी कीमत में हनन न हो इस बात का ख्याल रखा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *