पटना ( द न्यूज़)। जलजमाव को लेकर पटना में पदाधिकारियों को दंडित तो कर दिया गया पर जिलों में क्या हाल है इसकी भी मोनिटरिंग होनी चाहिए। नीतीश कुमार के सात निश्चय में हर घर नाला की भी बात है। यदि प्रशासन पहले सेके निर्मित नालों की ठीक ढंग से देखभाल कर लिया होता तो पटना में भयानाके जलजमाव नहीं हो पाता।
हर जिले में नालों और सड़क पर अतिक्रमण है। निहित स्वार्थ के लिए लीगों ने नालों को बंद कर दिया है। यदि सरकार नहीं चेती तो जिलों में भी पटना की तरह नौबत होने वाली है। जिलों में नगर निगम, नगर परिषद, डीएम सारे आंख बंद कर पटना में जलजमाव जैसी स्थिति का इंतजार कर रहे हैं।