सुशील मोदी ने ‘सरकार के सच’ को सामने लाया। तो सीएम व डिप्टी सीएम में है जमीन आसमान का फासला!

पटना ( द न्यूज़)। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का अपने परिवार के साथ फ्लाईओवर के ऊपर हाफ पैंट में खड़ा फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है। बगल में पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि भी घुटने तक फुलपैंट चढ़ाए मोबाइल से बात करते दिख रहे हैं। जैसी स्थिति में मोदी थे वैसी ही स्थिति में लोगों के सामने आकर सरकार के सच को दिखलाया है। यह फोटो दर्शाता है कि आपदा में आम व खाश दोनों की स्थिति एक समान है। मोदी चाहते तो अपने लिए अलग से नाव मंगाकर लोगों की नजरों से बच सकते थे। लेकिन वह सर्जनिक हुए।

एनडीआरएफ की टीम ने मोदी को उनके राजेन्द्र नगर आवास से निकलकर किनारे पर पहुंचाया था। यह 30 सितंबर दोपहर की बात है। मोदी राजेन्द्र नगर आवास में भी जल भरा है।

लोककगायिक शारदा सिन्हा भी अपने घर में जअलजमाव के कारण निकल नहीं पा रही तही। उन्हें भी एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला। उसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश के उम्र ने जलजमाव ग्रस्त इलाके का हवाई निरीक्षण किया। वहीं डिप्टी सीएम जमीन पर खड़े वक्त को निहार रहे हैं। राजनीतिक नजरिया से यदि बिहार की राजनीति को देखा जाए तो जदयू और भजपा की यही स्थिति है। यह मौका है लोगों के दिल जीतने का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *