पटना ( द न्यूज़)। बिहार विधानपरिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्रियों व विधायकों की कोविड की जांच सिर आन पड़ीं। सकूं की बात है कि नीतीश कुमार की कोविड जांच निगेटिव आ गयी है। हालांकि एक डीएसपी रैंक के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव के चपेट में आ गए हैं। ज्ञात हो कि अवधेश नारायण सिंह ने बुखार की शिकायत पर शुक्रवार को अपना जांच कराया था। शनिवार की सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। इस रिपोर्ट के बाद राजनीतिक महकमे में हड़कंप मच गया है। विधानपरिषद में 29 जून को विधान परिषद के नव निर्वाचित 9 सदस्यों ने ऊनी सदस्यता की शपथ ली थी। उस दिन जो भी शपथ समारोह में शामिल हुए सबकी चिंता बनी हुई है। चूंकि मुख्यमंत्री खुद उस दिन कार्यक्रम में मौजूद थे इसलिए उन्होंने खुद जांच की पहल की। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी कार्यक्रम में मौजूद थे।