पटना। द न्यूज़। अयोध्या में जब भूमि पूजन की बात सामने आएगी तो बिहार के पंडित जी गंगाधर पाठक का भी नाम लिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राममन्दिर निर्माण के भूमि पूजन में सारा पांडित्य का कार्य गंगाधर पाठक ने किया। प्रधानमंत्री के साथ बैठकर पंडित गंगाधर पाठक ने मंत्रोच्चार किया।
गंगाधर पाठक बेगूसराय के रहनेवाले हैं। ज्ञात को की इस समय अयोध्या के डीएम बिहार के बेगूसराय वासी हैं। वहां के डीआईजी भी बिहारी हैं।