
पटना। द न्यूज़। बिहार में स्वास्थ्य विभाग का कमान प्रत्यय अमृत द्वारा संभालने के बाद कोरोना जांच की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। अब एक दिन में 60 हजार से अधिक लोगों का कोविड जांच होने लगी है। सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,450 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 43,820 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 64.30 प्रतिशत है। 05 अगस्त को कोविड-19 के 3,416 नये मामले सामने आये हैं।

वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 23,939 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 60,254 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 7,99,332 है।

लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब विभागीय अधिकारियों को फिल्ड विजिट कराने का निर्णय लिया है। पूर्व से ही कोविड केयर सेंटर्स, डिस्ट्रिक्ट डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर्स और मेडिकल कॉलेजों में डिविजनल कमिश्नर, आई0जी0, डी0आ0ईजी0, डी0एम0, एस0पी0 के द्वारा निरंतर भ्रमण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए कल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने स्वयं डी0एम0सी0एच0 तथा एस0के0एम0सी0एच0 मुजफ्फरपुर का विजिट किया। अन्य वरीय विभागीय अधिकारियों को भी व्यवस्था में सुधार के लिए भेजा जा रहा हैं। जिन अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज चल रहा है, वहां की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु निरंतर अनुश्रवण और सुरक्षा के मानकों का प्रयोग करते हुए विजिट के क्रम में प्रत्येक कोरोना मरीज का फीडबैक लिया जा रहा हैं। हर वार्ड में विभागीय अधिकारी जाकर व्यवस्था का अनुश्रवण कर रहे हैं। प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने स्वयं एस0के0एम0सी0एच0 मुजफ्फरपुर, दरभंगा मेडिकल कॉलेज, जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज भागलपुर, पी0एम0सी0एच0 और एन0एम0सी0एच0 के कोविड वार्डों और आई0सी0यू0 का मुआयना किया है।