पटना ( द न्यूज़)। गंगा की लहरें उफान मार रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गंगा नदी के बढ़े जलस्तर का निरीक्षण किया। सीएम जेपी सेतु से हाजीपुर पहुंचे। गांधी सेतु के पाया नंबर 30 के पास रुककर गंगा नदी के जल स्तर का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। उनके साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन व ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। सीएम ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। उधर छपरा टाउन में बाढ़ का पानी घुसने की सूचना है।