पटना ( द न्यूज़)। चुनाव मैदान में उतरने से पहले एनडीए व महागठबंधन के बीच पोस्टर युद्ध शुरू हो गया है। जदयू ने हिसाब दो हिसाब लो स्लोगन देकर राजद के 15 वर्षों के कार्यकाल चित्रित कर लालू राबड़ी को घेरा है। दूसरी तरफ राजद ने नीतीश कुमार व सुशील मोदी के सिर पर टोकड़ी रखकर डबल इंजन की सरकार की खिंचाई की है।