हिंदी साहित्य सम्मेलन के 41 वें महाधिवेशन का उद्घाटन राज्यपाल फागु चौहान करेंगे

पटना। द न्यूज़। भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने आज राजभवन में बिहार के राज्यपाल महामहिम फागू चौहान  से मुलाकात कर उन्हें बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के 41 वे महाधिवेशन कार्यक्रम के उदघाटन हेतु उनसे अनुरोध किया ,जिसपर महामहिम ने अपनी सहमति दे दी है।मुलाकात के उपरांत श्री सिन्हा ने बताया कि बिहार हिन्दी साहित्य सम्मलेन अपनी स्थापना के १०३ गौरवशाली वर्ष पूरे कर रहा है। बिहार के समस्त साहित्य प्रेमियों की ओर से महामहिम से अनुरोध किया गया कि १२ फ़रवरी को सुबह ११ बजे बिहार हिंदी साहित्य सम्मलेन भवन में 41 वें महाधिवेशन का उद्घाटन कर कृतार्थ करें। 

श्री सिन्हा  बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के महाधिवेशन के स्वागताध्यक्ष हैं!