छपरा के लाल ने पीयूष जैन को गिरफ्तार कर उसके काले कारोबार की पोल खोली। जानिए कौन है वह छपरा के लाल!

पतन। द न्यूज़। जिस कारोबारी पीयूष जैन के अकूत काले धन की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है उसे छपरा के लाल शम्भूनाथ सिंह ने बड़ी होशियारी से गिरफ्तार किया है। कानपुर में पिछले एक सफ्ताह से टोह लेने के बाद Shambhu Nath Singh, Senior Intelligence Officer, Directorate General of Central GST Intelligence, Zonal Unit, Ahmedabad ने पीयूष जैन को गिरफ्तार किया। पिछले 10 दिनों से शम्भूनाथ सिंह कानपुर में डेरा डाले हुए हैं। इतने बड़े काले कारोबारी को गिरफ्त में लेने के कारण छपरा के इस लाल की चर्चा आज पूरे देश में हो रही है। पीयूष जैन के कानपुर व कन्नौज स्थित ठिकाने से करीब 195 करोड़ नकद, 23 किलो सोना व 600 किलो चंदन का तेल बरामद हुआ है। पीयूष की इस काले धन को देखकर पूरा देश हैरान है।

शम्भू नाथ सिंह छपरा में दहियावां मोहल्ले स्थित नई पोस्टल कॉलोनी के रहने वाले हैं।इनका गांव छपरा के ही इनई फकुली में पड़ता है।

टोपी पहने शम्भू नाथ सिंह