10 हजार जांच का टारगेट कब पूरा करेगी बिहार सरकार। अभी 5586 तक पहुंची। 7380 केस

पटना ( द न्यूज़)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो सप्ताह पहले कहा था कि सूबे में जल्द ही 10 हजार कोरोना सैंपल की जांच शुरू हो जाएगी पर अबतक यह टारगेट पूरा नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 1 लाख 51 हजार 148 सैंपल्स की जांच की गयी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,380 हो गयी है। कल 5,586 सैंपल्स की जांच की गयी। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 202 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। 24 घंटे में 269 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक कुल 5,367 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 72 प्रतिशत है। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 1,963 एक्टिव मामले हैं। 3 मई के बाद बिहार लौटे 4,844 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।