सुशांत मामले में बिहार सरकार ने की सीबीआई जांच की सिफारिश। सुशांत के पिता ने आज नीतीश से बात कर जांच का किया आग्रह

पटना। द न्यूज़।( विद्रोही)। आखिरकार बिहार सरकर ने फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्मय मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। कल मानसून सत्र के दौरान भी सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की पुरजोर मांग उठाई थी।

ज्ञात हो की आज सुबह सुशांत के पिता केके सिंह ने टेलीफोन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात कर सीबीआई जांच कराने के लिए आग्रह किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही बयान दिए थे कि यदि सुशांत सिंह के पिताजी चाहेंगे तो मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश की जा सकती है। लिहाजा जैसे ही केके सिंह का फोन आया सीएम नीतीश कुमार ने आधिकारिक तौर पर सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है। अब केंद्र राज्य के निर्णय पर फैसला लेगा।

Golden opportunity to enroll in prestigious institute.

जाहिर है केंद्र में एनडीए की सरकार है। राज्य की सिफारिश पर आज ही केंद्र का निर्णय आ जायेगा। केंद्र तुरंत सीबीआई जांच की हरी झंडी देने जा रहा है। कल या परसों से सीबीआई की टीम मुंबई धमक जाएगी। समझ जाता है कि सीबीआई के अधीन जांच आने पर मुंबई पुलिस व बिहार पुलिस का काम समाप्त हो जाएगा। सूत्र बताते हैं कि अब साक्ष्य मिटाने वाले पुलिस की भी शामत आएगी बशर्ते कि तोता सही ढंग से काम करे।