पटना। द न्यूज़। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंबई गए बिहार के आईपीएस पदाधिकारी विनय तिवारी को क्वारेंटिंन किये जाने पर नाराजगी प्रकट की है। साथ ही उन्होंने इस मामले को डीजीपी को संज्ञान में लेने का निर्देश दिया है।पत्रकारों द्वारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड मामले में जांच कर रहे पटना नगर (पूर्वी) एसपी विनय तिवारी को मुंबई पहुॅचने पर क्वारंटाइन करने के मामले में पूछे गये प्रष्न का जवाब देते हुये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस संबंध में हमारी सरकार की तरफ से डीजीपी ने पूरी सूचना दी है और वे खुद भी वहां बात करेंगे। हमारे अधिकारी के साथ जो हुआ वो ठीक नहीं है। ये कोई राजनीतिक मामला नहीं है। बिहार पुलिस अपनी कानूनी जिम्मेवारियों को निभा रही है और उसी के अनुरूप काम हो रहा है। ऐसी परिस्थिति में हमारे डीजीपी वहां बात करेंगे।