पटना । द न्यूज़। ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेन्ट, मुजफ्फरपुर, महाविद्यालय का 50वाँ (स्वर्ण जयंती) वर्ष एवं स्व. ललित नारायण मिश्र के 100वें (शताब्दी) जन्म वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में 17 अप्रैल 2023 को अपराह्न 12:30 बजे, युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत Youth 20 (Y20) जो (G20) के तहत एक आधिकारिक सहभागी समूह है, के सहयोग से “Future of Work Industry 4.0, Innovation & 21st Century Skills” विषय पर आयोजित परिचर्चा का : उद्घाटन महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने करने की स्वीकृति प्रदान की है।
इस समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ० संजय जायसवाल जी, सांसद, पश्चिम चम्पारण, अजय निषाद , सांसद, मुजफ्फरपुर, प्रो० (डॉ.) संजय कुमार सिंह , विधान पार्षद, नीतीश मिश्रा , सभापति (शून्यकाल समिति ) बिहार विधान सभा रहेंगे।इस समारोह की अध्यक्षता बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी जी करेंगे।