पटना। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार की अध्यक्षता में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि शॉप/ signage टांगने में प्रशासन व्यवधान कर रहा है, जबकि भाजपा नियमानुसार सजा पालन कर रही है।
भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इस संदर्भ में उचित निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। प्रतिनिधिमंडल में संयोजक चुनाव प्रबंधन विभाग प्रशांत कुमार वर्मा, सह संयोजक राधिका रमन, कुमार सचिन, सतेंद्र सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी अशोक भट्ट, राजीव रंजन, सह सांईजक विधि प्रकोष्ठ विंध्याचल राय मौजूद थे।