- बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा- उजियारपुर की जनता को भगोड़े पसंद नहीं
- उपेन्द्र कुशवाहा ने काराकाट की जनता के बूते राजनीति चमकाई और उन्हें धोखा दे दिया
- काराकाट के भगोड़े हैं रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, उजियारपुर में उनकी हार तय है
- मैं उजियारपुर क्षेत्र का बेटा हूँ और उजियारपुर की जनता के लिए मेरे दिल में सम्मान हैं
- मैंने उजियारपुर क्षेत्र के मान सम्मान की कसम खाई है, यहाँ का विकास मेरा कर्तव्य है
पतन। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने कहा है कि- “उजियारपुर की जनता किसी भगोड़े पर विश्वास नहीं करती है और उपेन्द्र कुशवाहा काराकाट के भगोड़े हैं। उजियारपुर की जनता काराकाट के भगोड़े उपेन्द्र कुशवाहा को बुरी तरह हराकर वापस भेज देगी।
उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि- “ उपेन्द्र कुशवाहा जी चुनावी टूरिस्ट है जो मौका मिलते ही जगह बदल देते हैं. उपेन्द्र कुशवाहा ने काराकाट की जनता के बूते राजनीति चमकाई और उन्हें धोखा दे दिया। इन्होने जिसके साथ भी राजनीति की उनको धोखा दिया और इनके साथ जितने लोगों ने राजनीति शुरू की वे सभी उनसे अलग हो चुके हैं।
श्री राय ने कहा कि- “मैं उजियारपुर क्षेत्र का बेटा हूँ और उजियारपुर की जनता के लिए मेरे दिल में सम्मान हैं। मैंने उजियारपुर क्षेत्र के मान सम्मान की कसम खाई है, यहाँ का विकास मेरा कर्तव्य है. मैंने उजियारपुर के विकास में योगदान दिया है और आगे भी ईमानदारीपूर्वक इस क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहूँगा।