अब भाजपा चली घर-घर पीएम का पत्र बांटने

पटना ( द न्यूज़)। भाजपा के कार्यकर्ता अब घर घर जायेंगें। सभी को पीएम का पत्र बांटने का टास्क दिया गया है। मोदी सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियों का एक बुकलेट तैयार किया गया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने आज प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा 11 जून से महाजनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। 11 जून को जिलास्तरीय, 12 जून को मंडल स्तरीय तथा 13 जून को बूथ स्तरीय संपर्क किया जाएगा। भाजपा के सांसद, विधायक, कार्यकर्ता सभी घर घर जायेंगें और पीएम का बुकलेट बांटेंगे।