वैदिक परंपरा के तहत चाचा के निधन पर चिराग ने सर मुंडन कराया

पटना(द न्यूज़)। लोजपा संसद चिराग पासवान ने आज अपने चाचा स्व. रामचंद्र पासवान के निधन पर सर मुंडन करा संस्कार का परिचय दिया है। चिराग का कहना है कि परिवार है तो खुशी है।