पटना में भाजपा नेता संबित पात्रा के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज। बंद हो चिल्पो का डिबेट शो

पटना। द न्यूज़। न्यूज़ चैनल पर डिबेट के दौरान ही कॉंग्रेस नेता व प्रवक्ता राजीव त्यागी की हृदयघात से मौत पर बहस छिड़ गई है। आखिर रोजाना जो न्यूज़ चैनल पर आक्रामक व हिंसक डिबेट होता है उसके लिए जिम्मेवार कौन है। सवाल उठ रहा है राजीव त्यागी के निधन के जिम्मेवार कौन है। भले ही प्रत्यक्ष रूप से राजीव त्यागी की मौत का जिम्मेवार कोई न हो पर राजीव त्यागी की पत्नी की नजर में मौत के जिम्मेवार संबित पात्रा हैं। एक पत्नी का यही परसेप्शन है। त्यागी की पत्नी की गवाही ओर कानून की नजर में संबित पात्रा पर करवाई हो सकती है। यहां पटना के रूपसपुर थाने में युवा कांग्रेस ने संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग उठा दी है। यहां सवाल उठता है कि आखिर चिल्लाने वाले एंकर का बहिष्कार कब होगा। जब तक गेस्ट ऐसे एंकर का बहिष्कार नहीं करेंगे तब तक डिबेट में चिल्पो चलता रहेगा।