कश्मीर पर पाक की भाषा बोल रही है कांग्रेस: राजीव रंजन

पटना( द न्यूज़)। कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए भाजपा प्रवक्ता सह पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि “ धारा 370 समाप्त करने के केंद्र सरकार पर ऐतिहासिक निर्णय पर जहां पूरा देश जश्न मना रहा है, वहीँ कांग्रेस और पाकिस्तान दोनों एक ही सुर में छाती पीट रहे हैं। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक बयान को देखें तो उन्होंने इसे काला दिन बताया, वहीं कांग्रेस के नेता भी इसे काला दिन बता रहे हैं। इसी तरह जैसे पाकिस्तान कश्मीर को भारत का आंतरिक मुद्दा नही मानता, उसी तरह अब कांग्रेस के निगाह में भी कश्मीर भारत का आन्तरिक मुद्दा नही रहा।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पिछड़ों के नेता श्री रंजन ने कहा कि संसद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने इसे सोनिया-राहुल की मौजूदगी में स्वीकार किया है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल डिबेट में कांग्रेस के नेताओं के इस तरह के बयान लगातार छाए हुए, जिनके आधार पर पाकिस्तान भारत पर जुबानी हमले कर रहा है। कांग्रेस बताए कि इसका क्या मतलब समझा जाए? लोग जानते हैं कि कांग्रेस के पास पाकिस्तान परस्त नेताओं की पूरी फ़ौज है, मणिशंकर अय्यर तो मोदी सरकार को हटाने के लिए पाकिस्तान में जा कर मदद भी मांग चुके हैं और अब पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी उसी तर्ज के बयान दे रही है।कांग्रेस बताए क्या कश्मीर मसले पर उसकी पाकिस्तान से कोई साठ-गांठ है? कांग्रेस यह जान ले कि कश्मीर का मुद्दा देश के लिए भावनात्मक है, कश्मीर हमारे लिए ‘भूमि मात्र’ नहीं, बल्कि ‘मातृभूमि’ है। अभी तक स्थिति यह थी कि कोई कश्मीरी लड़की किसी दूसरे राज्य के भारतीय से शादी करे तो उस लड़की की कश्मीर की नागरिकता खत्म हो जाती थी, लेकिन अगर वही शादी पाकिस्तान के लड़के से हो, तो पाकिस्तानी लड़के को कश्मीर की नागरिकता मिल जाती थी। कांग्रेस बताए कि क्या पाकिस्तानियों की यह सुविधा खत्म होने के कारण ही उनके नेताओं तकलीफ़ में है? लोग जानते हैं कि कश्मीर समस्या और 370 दोनों ही कांग्रेस की देन है, जिससे सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को आतंकियों को हुआ था और आज जब इस ऐतिहासिक भूल को सुधारा जा रहा है तो सबसे ज्यादा गम में पाकिस्तान और कांग्रेस ही हैं। जिस तरह से इस मुद्दे पर कांग्रेस और पाकिस्तान आपसी एकजुटता दिखा रहे हैं उससे कई सवाल खड़े हो जाते हैं। सरकार को इस बात की जाँच करानी चाहिए कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच कहीं कोई खिचड़ी तो नही पक रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *