ये तो लोकतंत्र पर हमला है। 14 राज्यों में एक साथ उपद्रव कहीं सुनियोजित षड्यंत्र तो नहीं!

दिल्ली। देश में आज जो खुला उपद्रव हुआ वह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है। नूपुर शर्मा के बयान की आड़ में एक खास वर्ग के उपद्रवियों ने नंगा नाच किया और पूरा देश मूक दर्शक बनकर देखता रहा। आजाद भारत में पहली बार इस तरह उपद्रवियों ने नंगा नाच किया है। मोदी सरकार ही नही पूरे भारत वर्ष के लिए आंख खोलने वाला है।