पटना ( द न्यूज़)। बिहार में रविवार को 18 हजार किलोमीटर में मानव श्रृंखला लगी। इस श्रृंखला में बच्चे समेत 5 करोड़ 16 लाख 71 हजार 389 लोगों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, लोजपा सांसद, राजद व कांग्रेस के कुछ विक्षुब्ध नेता समेत हर वर्ग, हर धर्म व हर जाति के लोगों ने भाग लिया। वहीं सूचना के मुताबिक राजद नेता तेजप्रताप यादव की अगुवाई में इस मानव श्रृंखला के विरोध में कतार लगाई गई। नीतीश ने कहा, आगे भी इस तरह का अभियान चलता रहेगा।