छपरा ( सारण)। द न्यूज़। पेशेवर स्नातक असैनिक अभियंता संगठन- छपरा स्थानीय इकाई ने , ई. अमरेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में , उनके अस्पताल चौक छपरा स्थित कार्यालय में , स्नातक अभियंताओं एवं संबद्ध संगठन सदस्यों की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से अभियन्ता दिवस को मनाया । अध्यक्ष अमरेश कुमार मिश्र ने भारत रत्न ई ० मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस पर अभियन्ता दिवस मानने की परंपरा का उल्लेख करते हुए उनके भारत एवं विश्व में योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला | उपस्थित स्नातक पेशेवर अभियंता बंधुओं में ई० कृष्णमूर्ति पांडेय , ई० अनिल सिंह , ई० प्रमोद कुमार , ई० अमितेश कुमार , ई० अजीत कुमार सिंह एवं अन्य मित्रों ने सर विश्वेश्वरैया जी का अनुशरण करने की प्रतिबद्धता जताते हुए अपनी श्रद्धा सुमन समर्पित किया तथा अपने आपने विचार रखे । धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय संगठन सचिव बालेश्वर प्रसाद सिंह ने दिया ।