प्रत्यय अमृत एक्शन में। पथ निर्माण विभाग की सभी योजनाओं की समीक्षा की

पटना। द न्यूज़। पथ निर्माण विभाग की कमान संभालते ही प्रत्यय अमृत एक्शन में हैं। वर्ष 2005 में पहली बार सत्ता में आने के बाद नीतीश कुमार ने जर्जर पुल निर्माण विभाग की जिम्मेवारी प्रत्यय अमृत को दी थी। उस समय पुल निर्माण घाटे में चल रहा था और उसे बंद करने की बात चल रही थी, किन्तु प्रत्यय अमृत ने मृत पुल निर्माण में जान फूंक दी और उसे लाभप्रद बना दिया। इसके बाद नीतीश बिहार की ब्रांडिंग करने विभाग प्रत्यय को सौंपते रहे

प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव के द्वारा पथ निर्माण विभाग का कार्य संभालने के बाद पथ निर्माण विभाग के अधीन बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं की समीक्षा आज की गई। प्रत्यय अमृत को सभी परियोजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया। श्री अमृत द्वारा कहा गया कि परियोजनाओं को ससमय पूर्ण कराया जाय और यदि किसी परियोजनाओं में कोई प्रशासनिक दृष्टिकोण से सहायता की जरूरत हो तो उनके समक्ष इसे लाया जाय जिससे उसका निराकरण किया जाय। उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचना में काफी बड़ी राशि का व्यय होता है और अगर परियोजना में विलम्ब होता है तो सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ता है। वर्तमान में कोविड के कारण आर्थिक गतिविधि में अवरोध उत्पन्न हुआ है जिसके कारण वित्तीय अनुशासन का पालन शत-प्रतिशत किया जाय। उन्होंने निदेश दिया कि सभी संवेदक Milestone निर्धारित करते हुये कार्य करें और प्रत्येक 15 दिनों पर Milestone के अनुरूप समीक्षा की जाएगी। समीक्षात्मक बैठक में BSRDCL के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार, मुख्य अभियंता अनुश्रवण नीरज कुमार, महाप्रबंधक छवि शंकर वर्मा, संत कुमार झा, प्रवीण चंद्र गुप्ता एवं परियोजना के विभिन्‍न संवेदक भी उपस्थित थें।