तो इस बार चार की किश्मत चमकेगी! पिछली बार पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा समेत चार उम्मीदवार एक हजार से भी कम वोट से हार गए थे। 3 नवम्बर को 94 सीटों के लिए मतदान

पटना। द न्यूज़। बिहार में दूसरे चरण के होने जा रहे 94 सीटों में चार सीटें ऐसी है जहां पिछली बार यानी कि वर्ष 2015 के विधान सभा चुनाव में उम्मीदवार महज एक हजार से भी कम वोट से हार गए थे वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा झंझारपुर से राजद के गुलाब राय से मात्र 834 वोट से पराजित हो गए थे।

Nitish Mishra

तीन नवम्बर को होने जा रही 94 सीटों में एक सीट शिवहर है जहां पिछली बार जदयू के शरफुद्दीन से लवली आनंद मात्र 461 वोट से हार गई थीं। उस समय लवली आनन्द जीतन राम मांझी की हम पार्टी से चुनाव लड़ी थी। इसबार उनका बेटा शिवहर से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ रहा है। तीसरी सीट है चनपटिया। यहां जदयू के एनएन शाही पिछली बार 464 वोट से भाजपा के प्रकाश राय से चुनाव हार गए थे। चौथी सीट है गोपालगंज जिले की बरौली। बरौली से पिछली बार भाजपा के रामप्रवेश राय मात्र 504 वोट से राजद के मो. नेमतुल्लाह से हार गए थे। 94 सीटों के लिए 3 नवम्बर को मतदान होना है। इसके पहले 28 अक्टूबर को 71 सीटों का चुनाव हो गया है।