उद्योग के क्षेत्र में कुछ कमी। सभी के सहयोग से बढ़ेगा क्षेत्र-नीतीश

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उद्यमी पंचायत की बैठक

• राज्य में जो भी लोग उद्योग लगाने आगे आयेंगे , उन्हें सम्मानित किया जायेगा :नीतीश

पटना ( द न्यूज़)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद सभाकक्ष में आयोजित उद्यमी पंचायत की बैठक की अध्यक्षता की । बैठक को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 पर मध्यावधि समीक्षा बैठक के लिये उद्यमी पंचायत का आयोजन किया गया है । आज की इस बैठक में उद्योग से जुड़े विभिन्न प्रतिनिधियों ने अच्छे विचार सुझाव दिये हैं ।इस मध्यावधि समीक्षा बैठक का उद्देश्य है कि और क्या – क्या सुधार किये जा सकते हैं , जिससे राज्य में उद्योगों को प्रोत्साहन कहा कि उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों की समस्याओं एवं सुझावों पर पदाधिकारियों ने भी अपनी राय रखी है । बैठक में उठाये गये विभिन्न मुद्दों पर मुख्य सचिव के स्तर पर विभिन्न विभागों / सचिव इस पर अलग से विचार करेंगे और जरूरत पड़ी तो उद्योग क्षेत्र के प्रतिनिधियों से और विचार – विमर्श करेंगे । उन्होंने कहा कि हमलोगों का उद्देश्य रहा है कि राज्य उद्योगों को प्रोत्साहित किया जा सके ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग पिछले 13 राज्य की सेवा कर रहे हैं । प्रत्येक हमलोगों ने विकास किया है । हर घर तक बिजली पहुँच गयी है । गाँव – लोग फ्रीज , ए0सी0 का उपयोग करने लगे हैं । से अन्य उत्पादों की बिक्री काफी बढ़ी है । राज्य में कई दुकानें खुली हैं । लोग अब सामान खरीदने के लिये राज्य के बाहर बड़े – बड़े शहरों में नहीं जा रहे हैं बल्कि राज्य के छोटे – छोटे शहरों में सभी सामान दुकानों में उपलब्ध हैं । उन्होंने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में काफी काम किया गया है । राज्य में अच्छी सड़कें बनी हैं । बड़ी संख्या में फ्लाई ओवर का निर्माण कराया गया है । गॉवों , टोलों में भी पक्की गली – नाली का निर्माण कराया जा रहा है । पटना शहर के अंदर की सड़कों को बेहतर बनाने के लिये हमलोग काम कर रहे हैं ।शहरी हो या ग्रामीण हर क्षेत्र में महिलायें व्यवसाय के क्षेत्र में आगे आ रहीं हैं ।

आई0टी0 क्षेत्र के लिये मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग बनायी मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हमलोगों ने कार्यभार संभाला था तो उस समय राज्य का अब बढ़कर 2 लाख करोड़ रूपये तक पहुँच गया है । हमलोग राज्य में काम करने वाले उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों को प्रोत्साहित करते रहे हैं । जिन उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों ने बिहार में रहकर काम किया है , उन्हें सम्मानित भी किया गया है । यहाँ पंजाब की साइकिल इन्डस्ट्री के यूनिट की स्थापना की गयी है ।बिस्किट की फैक्ट्री लगी है । बिहार में बड़े उद्योग लगाने की संभावना कम है लेकिन छोटे उद्योगों को स्थापित करने के लिये आप सभी को सजग होने की जरूरत है । राज्य की आबादी अधिक है , लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं । आप सब आत्मचिंतन कर उद्योग क्षेत्र के विकास के लिये आगे आयें । राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है । उद्योग के क्षेत्र में कुछ कमी रह गयी है लेकिन आप क्षेत्र को आगे बढ़ाया जा सकता है । राज्य में निजी क्षेत्र के द्वारा ही उद्योग लगाया जाना है । सरकार इसमें आप लोगों की हरसंभव मदद करने के लिये तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिये कई कदम उठाये हैं । बिजली पर सब्सिडी दी जा रही है । राज्य में कानून व्यवस्था बेहतर है । आप सब प्रतिनिधियों को यह विचार करना होगा कि राज्य में उद्योग कैसे लगे । आप अच्छे उत्पाद बनायेंगे तो राज्य के बाजार में उसकी खपत भी होगी , आपके साथ – साथ राज्य के लोगों का भी विकास होगा । उन्होंने कहा कि यहाँ व्यापार में लोगों को फायदा हो रहा है । उसका एक हिस्सा उद्योग में लगायेंगे तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र में तरक्की होगी । हमलोगों की से और जो कुछ भी सहयोग आवश्यकता होगी , उसके लिये तत्पर हैं । हमारे प्रशासनिक पदाधिकारी भी आपके सुझावों पर गौर करेंगे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की मध्यावधि समीक्षा के प्रेजेंटेशन में बताया गया कि अब तक 14 , 855 करोड़ रूपये का ही निवेश प्रस्तावित है । हमलोगों को इसके लिये और काम करना होगा । उन्होंने कहा कि उद्यमी पंचायत की बैठक के अलावा पर्यटन , खाद्य प्रसंस्करण , गन्ना , तसर एवं अन्य क्षेत्रों के लिये भी अलग से बैठक की गयी है । उन्होंने जो भी लोग उद्योग लगाने के लिये आगे आयेंगे , उन्हें उद्योग विभाग की तरफ से सम्मानित किया जायेगा । बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति में अगर और कुछ भी सुधार की आवश्यकता होगी और उसके लिये जो प्रस्ताव आयेगा , उस पर हमलोग काम करेंगे ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की बैठक में आप सभी की उपस्थिति के लिये धन्यवाद देता हूँ । । कार्यक्रम की शुरूआत में उद्योग विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 की अब तक की प्रगति से संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया । राज्य के उद्योग जगत के विभिन्न प्रतिनिधियों ने अपनी – अपनी समस्यायें एवं सुझाव रखे ।

बैठक में में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , उद्योग मंत्री श्याम रजक ने भी अपने विचार रखे । बैठक में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव , पथ निर्माण मंत्री श्री नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार , पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि , गन्ना उद्योग मंत्री भारती , बिहार उद्योग संघ के अध्यक्ष के0पी0एस0 केशरी , बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पी0के0 अग्रवाल , एसोचेम बिहार रीजन के अध्यक्ष श्री राम लाल खेतान , महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष श्रीमती मेनका सिन्हा सहित उद्योग जगत के अन्य प्रतिनिधिगण , मुख्य सचिव दीपक कुमार , विकास आयुक्त श्री सुभाष शर्मा , सचिव गृह आमिर सुबहानी , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार , सभी संबंधित विभागों के प्रधान सचिव / सचिव , मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा , मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार , अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय चन्द्रशेखर सिंह , मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी

गोपाल सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।