मुम्बई ( द न्यूज़)। कम समय मे ही अपने अभिनय का बेमिसाल छाप छोड़ जाने वाले इरफान खान आज दुनिया को छोड़ गए। सोशल मीडिया में जिस तरह इरफान की खबरें पसरी हुई हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि वाकई में ईस सख्त ने जिंदगी जी है। उसके जाने से करोड़ों के दिल से आह निकल रही है। हिंदुस्तान का हर वर्ग, हर कौम आंसू बहा रहा है। इसी को जीना कहते हैं। देश के हर सख्त को कुछ ऐसा कर दिखाने चाहिये कि उसके गुजरने पर सभी की आंखे नम हो जाये।