बिहार के जिस मुंगेर जिले से कोरोना का पहला मरीज उस जिले में सर्वाधिक 92 केस। अब तक 366 पॉजीटिव

पटना ( द न्यूज़)। 18 मार्च 2020 को मुंगेर जिले से बिहार का पहला कोरोना पॉजिटिव का केस मिला था। उस रोगी की 22 मार्च को मृत्य भी हो गयी। वह मुंगेर जिला बिहार में कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रसारक साबित हुआ है। बिहार में अबतक मिले कोरोना के 366 केस में मुंगेर से 92 पॉजिटिव केस है। ऊपर दिए चार्ट से पता चकित है कि किस जिले में कितने कोरोना के पॉजिटिव रोगी हैं।