पटना ( द न्यूज़)। प्रदेश में शराब पर प्रतिबंध के बाद पान मसाला गुटखा पर प्रतिबंध लगाए जाने पर जदयू के हायाघाट (दरभंगा) विधायक अमरनाथ गामी ने अपनी ही नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार चेहरा चमकने के लिए पान मसाला गुटखा पर प्रतिबंध लगाई है। यदि दम है तो सरकार खैनी पर प्रतिबंध लगाकर दिखाए। श्री गामी ने कहा कि यदि ऐसे उत्पादों पर प्रतिबंध का विरोध नहीं किया गया तो व्यापारी और दुकानदारों को स्टेशन पर भीख मांगनी पड़ेगी।