मुम्बई/दिल्ली/पटना ( द न्यूज़)। देश के सबसे अमीर व समृद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का भारतीय संस्कृति व परंपरा में काफी लगाव है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर उनके घर antellia में विघ्न हरता गणेश की ऐसी भावमय आरती हुई कि पूरा मुंबई भक्तिमय वातावरण से महक उठा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत फिल्मी दुनिया के प्रसिद्ध सितारे अंबानी के घर पधारे।