बदलते सामाजिक परिवेश में JNTCS लाया है कोरोना से बचाव के लिए बेहतर मास्क व प्रोटेक्शन किट। www.jntcs पर जानिए सारे उत्पाद

पटना/ नई दिल्ली। कोरोना काल के इस दौर में इस भयंकर रोग से बचाव के लिए मार्केट में कई उत्पाद आ चुके हैं। खासकर मास्क, सैनिटाइजर व प्रोटेक्शन किट इतने भ्रामक आ गए हैं कि सही क्वालिटी को खोजना काफी मुश्किल है। ऐसे में JNTCS ( जेएन त्रिवेदी कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने बेहतर मास्क व प्रोटेक्शन किट निकाला है जो गुणवत्त्ता के मापदंड पर स्वीकार योग्य है।

JNTCS Mask and Protection Kit

मास्क की खासियत है कि ये कॉटन के बने हैं। इसे पहनने पर सांस लेने में कोई तकलीफ नहीं होती है। यह स्किन फ्रेंडली है। सबसे खास बात है कि इस मास्क को धोकर पुनः उयोग में ला सकते हैं। मार्केट में प्रचलित अन्य मास्क की तुलना में यह मास्क काफी किफायती पड़ता है। साथ ही कंपनी ने कोरोना से बचाव के लिए प्रोटेक्शन किट तैयार किया है जो हॉस्पिटल , होटल और ऑफिस के लिए काफी उपयोगी है। इस किट से पसीने की शिकायत नहीं होती। देश व प्रदेश की चर्चित कंपनी JNTCS स्कूली बच्चे, होटल कर्मी व हॉस्पिटल के लिए भी उपयोगी यूनिफार्म तैयार करती है जिसका मार्केट में खूब डिमांड है। कंपनी अपने उत्पाद के निर्यात के लिए कई विदेशी कंपनी से भी संपर्क में है। ज्ञात हो कि JNTCS कंसल्टेंसी के क्षेत्र में भी एक जाना पहचाना नाम है। देश/प्रदेश के MSME यानी मध्यम/मझौले एवं सूक्ष्म लघु उद्योगों की स्थापना में कंपनी महत्वपूर्ण परामर्श उपलब्ध कराती है। इस कंपनी की कंसल्टेंसी के बदौलत कई छोटे व मझौले उद्यम नाम कमा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www. jntcs.com का अवलोकन करें। कंपनी के कार्यालय 109, गांधीनगर, बोरिंग कैनाल रोड, पटना में संपर्क किया जा सकता है। मोबाइल नंबर, 9771363053 तथा 7544007441 पर भी संपर्क कर मास्क व प्रोटेक्शन किट के बारे में आर्डर दिया जा सकता है। विज्ञापन