पटना ( द न्यूज़)। कोरोना काल मे अफवाहों का बाजार भी गर्म है। तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। किसी ने पोर्टल पर चला दिया कि मुख्यमंत्री अपने सरकारी आवास से गेस्ट हाउस शिफ्ट कर रहे हैं। इस खबर पर सरकार ने चेतावनी जारी कि ऐसी खबरों से बचना चाहिए। इस तरह की खबर बेबुनियाद है।
आज एक चर्चा यह भी है कि सीएम हाउस में कोरोना प्रवेश कर गया है। हालांकि सीएम हाउस में कोरोना के इलाज के लिए सभी आवश्यक तैयारियों से लैश कर दिया गया है। शीर्ष डॉक्टर की तैनाती कर दी गयी है। वेंटिलेटर की व्यवस्था कर दी गयी है।