पटना । द न्यूज़। जहां एक ओर भाजपा के स्टार प्रचारक सुशील कुमार मोदी , देवेंद्र फडणवीस, राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज हुसैन कोरोना संक्रमित हो गए हैं वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तूफानी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना पीड़ितों का खुद हाल पूछकर उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं। दो दिन पहले पीएम ने फोन कर सुशील मोदी का हाल जाना था । आज उन्होंने राजीव प्रताप रूडी को फ़ोन कर हाल जाना।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल 27 अक्टूबर मंगलवार को दोपहर 01:00 बजे रामपट्टी राजघाट खेल मैदान, राजनगर (मधुबनी) और ढाका हाइयर सेकेंडरी स्कूल प्लेग्राउंड, पूर्वी चंपारण में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित करेंगे.भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी कल, 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे गोपालगंज, दोपहर 1 बजे नौतन बेतिया और अपराह्न तीन बजे कल्याणपुर मोतिहारी में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित करेंगी.इस आशय की जनकारी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी डॉ. संजय मयूख ने दी।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार के प्रभारी भूपेन्द्र यादव और लोक सभा सांसद श्री रवि किशन कल मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे हिसुआपुर (तरैया), दोपहर 12 बजे धनौती (सीवान), दोपहर 2:00 बजे बड़हरिया (सीवान) और अपराह्न 03:00 माझा (बरौली) में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित करेंगे.

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय कल प्रातः 10:30 बजे सिंघिया (रोसड़ा), 11:30 बजे विभूतिपुर, दोपहर 12 बजे मोहद्दीनगर, दोपहर 01:00 बजे लालगंज रोड शो और 03:00 बजे हाजीपुर में विशाल चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्रीश्अश्विनी कुमार चौबे कल दोपहर 02:00 बजे रनपट्टी, अलीनगर में विशाल सभा को संबोधित करेंगे.लोक सभा सांसद एवं दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी प्रातः 11 बजे बख्तियारपुर, 12 बजे मनेर (बिहटा), दोपहर 02:00 बजे अमनौर और अपराह्न 03:00 बजे पारू, मुजफ्फरपुर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित करेंगे.
