ज्योतिष का मत, एनडीए पूर्ण बहुमत की ओर। दूसरे चरण में और मजबूत। देखिए क्या कहते हैं प्रसिद्ध ज्योतिष

पटना। द न्यूज़। बिहार विधानसभा चुनाव का आज दूसरा चरण समाप्त हो गया। प्रसिद्ध ज्योतिष मृतक मयंक उर्फ पंकज त्रिपाठी ने फिर जतोतिष गणना के आधार पर कहा है कि नीतीश की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनेगी। प्रदेश के प्रमुख दल जोड़ तोड़ में जुटे हैं। कुछ दिनों पहले एक मीडिया रिपोर्ट ने एनडीए को महागठबंधन से बढ़त दिख दिया था और यह भी कह दिया है कि नीतीश फिर मुख्यमंत्री बनेंगें। चर्चित ज्योतिषाचार्य मृणाल मयंक उर्फ पंकज त्रिपाठी ने ज्योतिष गणना के आधार पर अनुमान लगाया है कि बिहार में एनडीए को 134 से 144 सीटें मिलने जा रही है। मृणाल ने नीतीश और तेजस्वी के मौजूदा ग्रह गणना कर नीतीश कुमार के सिर फिर ताज बंधने की भविष्यवाणी की है।

मृणाल मयंक की अबतक सभी गणना सही साबित हुई है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनकी भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में मृणाल मयंक उर्फ पंकज त्रिपाठी ने पहले कह दिया था कि भाजपा को 300 से अधिक सीटें मोलेंगी। यहां बिहार चुनाव में दो महीना पहले से मृणाल कहते आ रहे हैं कि एनडीए की सरकार बनेगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि नीतीश एक वर्ष से अधिक सीएम नहीं रहेंगें। मृणाल की सटीक गणना को देखते हुए उनकी मांग अमेरिकी चुनाव में भी होने लगी है।