पटना साहिब का चुनाव उम्मीदवार को लेकर काफी दिलचस्प हो गया है। पूरा कायस्थ समाज ने भाजपा के राज्यसभा सांसद आरके सिंहा को पटना साहिब से उम्मीदवार बनाने की पुरजोर वकालत की है।
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने साफ कर दिया है कि उन्हें आरके सिंहा के अलावा कोई उम्मीदवार मंजूर नहीं। उन्होंने सार्वजनिक बयान में कहा कि आरके सिंहा में ही शत्रुघ्न सिन्हा को पछाड़ने की कूबत है। यदि पटना साहिब से आरके सिन्हा को उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा तो इसका परिणाम भुगतने के लिए कोई भी तैयार रहे। पूरा कायस्थ समाज आरके सिन्हा के साथ है। नीचे वीडियो में देखिए किस तरह कायस्थ महासभा आरके के साथ खड़ा है।
https://www.youtube.com/watch?v=-_A5olBiTcw