पटना। द न्यूज़। ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट , मुजफ्फरपुर में Wipro Limited ने चयन प्रक्रिया द्वारा महाविद्यालय के BCA कोर्स के 26 मेधावी छात्र छात्राओं को नौकरी दी है। । Wipro WILP 2022 की चयन प्रक्रिया 08 अक्टूबर , 2021 को Online Test Assessment एवं 15 नवम्बर , 2021 को Business Round Test का आयोजन किया गया ।ज्ञात हो कि Wipro Drive के द्वारा लगातार तीसरा वर्ष है जब ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट , मुजफ्फरपुर के छात्र – छात्राओं का चयन हुआ एवं हर वर्ष संख्या में बढ़ोत्तरी हो रहा है । महाविद्यालय के चयनित छात्र – छात्राओं के नाम इस प्रकार है : दीपांश कुमार, कुशन कुमार, चन्दन कुमार , सुशांत शेखर, गोलू कुमार, आकाश कुमार, रौनक राज,आयुष आनन्द, इशांत माधव, सुजीत कुमार, रिशिता रौशनी, अनमोल कुमार, अमित तिवारी, अमन कुमार, गोविन्द कुमार , शुभम कुमार सिंह, पीयुष कुमार सिंह, वरुण कुमार, आशीष अंशु, कुशल श्रीवास्तव, सृष्टि कुमारी, प्रांजल कुमार, अनामिका कुमारी, पार्थ चौधरी, शिवांगी कुमारी व वैशनवी रंजन सिंह। इन 26 छात्र – छात्राओं को Wipro के सहयोग से M.Tech Degree, भारत के किसी प्रतिष्ठित इंजिनियरिंग कॉलेज से भी प्राप्त होगा । विदित हो कि पूर्व में भी महाविद्यालय के BCA के छात्र छात्राओं का चयन Wipro Limited में हुआ है । Wipro इस वर्ष से चयनित विद्यार्थियों को Rs . 75,000 / – Joining Bonus के रूप में भी प्रदान कर रहा है । इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी प्राध्यापक डा . श्याम आनन्द झा , कुलसचिव डा . कुमार शरतेन्दु शेखर एवं नियोजन पदाधिकारी नवीन कुमार ने चयनित छात्र – छात्राओं को शुभकामनाएं दी ।

Lalit Narayan Mishra College of Business Management ( Affiliated and Approved by UGC & All India Council for Technical Education ) An Autonomous College Under B. R. Ambedkar Bihar University Muzaffarpur.
