पटना। द न्यूज़। ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर ने फिर सफलता के परचम लहराए हैं । भारत सरकार के “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत युवा संगम फेज 2 में बिहार से 45 छात्र छात्राओं ( 23 छात्राएं एवं 22 छात्र) का चयन IIT पटना के द्वारा किया गया जो आज दिनांक 05/05/2023 को NIT Trichi, तमिलनाडू के लिए प्रस्थान किया। युवाओं की इस टोली में ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, मुजफ्फरपुर की तीन छात्रा सुश्री सपना कुमारी, सुश्री निकिता एवं सुश्री प्राची विशाल का चयन आई आई टी पटना के द्वारा तमिलनाडू यात्रा के लिए किया गया।
महाविद्यालय के कुलसचिव डॉ कुमार शरतेंदु शेखर ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई युवा संगम योजना के तहत तमिलनाडू एवं बिहार के विद्यार्थी एक दूसरे के सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस योजना के तहत पर्यटन, परम्परा, प्रगति, परस्पर संपर्क और प्रौद्योगिक विकास जैसे विषयों को बढ़ावा दिया जाएगा। युवा संगम फेज 2 के माध्यम से दूसरे प्रदेशों के साथ विद्यार्थी एक्सचेंज कार्यक्रम के साथ साथ बाहरी वातावरण के ज्ञान द्वारा आत्म विश्वास एवं व्यक्तित्व विकास का अवसर प्रतिभागियों को मिलेगा।

इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय के वरीय प्राध्यापक डॉ शंकर कुमार सिंह झा ने तीनों छात्राओं को बधाई दी एवं पटना जाकर तमिलनाडु के लिए विदा किया ।