नीतीश- चिराग की लड़ाई की चिंगारी और भड़की। चिराग ने कहा, नीतीश जमुई मेडिकल कॉलेज की टेंडर रद्द करवा रहे, लिखा नीतीश को पत्र

पटना। द न्यूज़। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान की राजनीतिक लड़ाई अब विष्फोट की स्थिति में है। चिराग ने नीतीश को पत्र लिखकर उनपर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने राजनैतिक द्वेष व भ्रष्टाचार के कारण जमुई मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के टेंडर प्रक्रिया को दो बार कैंसिल किया है।

जमुई जिला अन्तर्गत खैरा प्रखण्ड के बेला में अथक प्रयास के बाद केन्द्र सरकार से मेड़िकल कालेज व हास्पिटल पास हुआ था।लेकिन मेड़िकल कालेज का निर्माण करवाने वाली एजेन्सी बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर काॅर्पोरेशन लिमिटेड(BMSICAL) के द्वारा दो बार टेंडर निकालने के बाद भी उक्त टेंडरों को रद्द कर दिया गया है।वहीं दूसरी तरफ बिहार में स्वीकृत अन्य मेडिकल कालेज जो जमुई मेडिकल काॅलेज के साथ स्वीकृत हुए थे उनमें कार्य प्रगति पर है।मेरी समझ से परे है की क्यों बार-बार टेंडर करवाया जाता है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद रद्द कर दिया जाता है।कई बार टेंडर रद्द होने के पीछे भ्रष्टाचार के साथ-साथ राजनीतिक द्वेष की भावना नजर आती है।जमुई की जनता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह कर लाया था मेडिकल कालेज।