नमो के दूत प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक आम बजट का करेंगे गुणगान! भाजपा नेता छेड़ेंगे अभियान। रविशंकर ने कहा, मोबाईल निर्माण से मिलेगा 9 लाख लोगों को रोजगार। राममंदिर के लिए दिया 11 लाख

पटना ( एसएनबी)। देश में किसान आंदोलन के बीच केंद्र सरकार ने जनता का दिल जीतने के लिए नई रणनीति तैयार की है। इस रणनीति के तहत आज देश भर में केंद्रीय मंत्रियो को बजट की खूबियां गिनाने का काम दिया गया। इसी राष्ट्रीय योजना के तहत आज केंद्रीय कानून मंत्री सह पटना साहिब संसद रविशंकर प्रसाद ने हालिया संसद में पेश आम बजट की खूबियां गिनायीं। उन्होंने कहा कि इस बजट की खूबियों को प्रदेश स्तर से लेकर निचले स्तर पर जनता के समक्ष रखा जाएगा।
श्री प्रसाद यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट में स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत, संकल्पित भारत व सुरक्षित भारत को खास ध्यान में रखकर बजट आवंटित किया गया है। यह एक ऐतिहासिक बजट है, जो कोरोना काल मे पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र ने 27 लाख करोड़ का पैकेज घोषित किया है।
श्री प्रसाद ने कहा कि यहां देश मे आने वाले समय में 10 लाख करोड़ के मोबाइल का निर्माण होगा जिसमें 7 लाख करोड़ का निर्यात होगा।इस कारोबार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 9 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री श्री प्रसाद ने कहा कि केन्द्रीय बजट 2021-22 में देश के स्वास्थ्य क्षेत्र पर विशेष ध्यान दिया गया है।आत्मनिर्भर भारत के 6 प्रमुख स्तंभों में स्वास्थ्य और देखभाल प्रमुख स्तंभ है। श्री प्रसाद ने कहा कि अन्य क्षेत्रों के साथ स्वस्थ भारत राष्ट्र प्रथम के संकल्प को और मजबूत करेगा।

  श्री प्रसाद ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान स्वास्थ्य और देखभाल का क्षेत्र केन्द्र सरकार की विशेष प्राथमिकता में रहा है। यह क्षेत्र केन्द्रीय बजट का आधार तय करने वाले स्तंभों में से एक है।

  देश के विकास के लिए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्थान है। इस क्षेत्र के लिए पिछले वर्ष के 94,452 करोड़ रुपये की अपेक्षा 2021-22 के बजट अनुमान में 2,23,846 करोड़ रुपये की वृद्धि की गई है। इस क्षेत्र में 137 प्रतिशत की यह वृद्धि है।

  इसके साथ ही बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण 3 क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया गया हैः रोकथाम, उपचार और देखभाल। स्वास्थ्य अवसंरचना पर इस बजट में महत्वपूर्ण वृद्धि की गई है।  स्वास्थ्य संस्थानों में खर्च में वृद्धि के साथ उन्हें और अधिक धन उपलब्ध कराया जाएगा।

टीकाकरण के लिए,35,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इस तरह प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के तहत भरपूर बजट का प्रावधान किया गया है।देश के स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए पोषण को एक महत्वपूर्ण घटक रेखांकित किया गया है। पोषण को मजबूत करने के लिए केन्द्रीय बजट में पोषण अभियान और अतिरिक्त पोषण कार्यक्रम के विलय का प्रस्ताव है। इससे मिशन पोषण 2.0 को सहयोग मिलेगा। देशभर के 112 आकांक्षी जिलों में पोषण बढ़ाने के लिए एकीकृत योजना बनाई गई है।केन्द्रीय बजट में कोविड-19 वैक्सीन का विकास एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत के पास इस समय दो वैक्सीन उपलब्ध है और अपने देशवासियों को ही नहीं बल्कि 100 से अधिक देशों के लोगों को भी कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान की जा रही है।
2021-22 के बजट पूर्वानुमान में कोविड-19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।
भारत में निर्मित निमोनिया संबंधी वैक्सीन अभी केवल पांच राज्यों तक सीमित है, लेकिन जल्द ही इसे पूरे देश में उपलब्ध कराई जाएगी। इससे हर वर्ष देश में 50,000 बच्चों की मौत को रोकने में मदद करेगा।

श्री प्रसाद ने आज राममंदिर निर्माण के लिए 11 लाख का चेक सौंपा।