बिहारी छात्रों को यूके में पढ़ाई का बेहतर अवसर। ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कोलकाता निक लो की नीतीश मिश्रा से मुलाक़ात में पहल

पटना। द न्यूज़। बिहारी छात्रों को ब्रिटेन में पढ़ाई का बेहतर अवसर मिल सकता है। इस सन्दर्भ में यूनाइटेड किंगडम के ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कोलकाता निक लो ने शिक्षा के क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाले नीतीश मिश्रा से संवाद किया है। ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कोलकाता निक लो ने पूर्व मंत्री सह झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा से उनके पटना स्थित आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ ब्रिटिश उप उच्चायोग, कोलकाता में आर्थिक राजनीतिक सलाहकार अजीता मेनन भी थीं।पूर्व मंत्री सह झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा ने इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया कि ब्रिटिश उप उच्चायुक्त कोलकाता श्री निक लो से इस मुलाकात के दौरान बिहार में ब्रिटेन द्वारा किये जा सकने वाले कार्यों की संभावनाओं, भारत-ब्रिटेन संबंध, जलवायु परिवर्तन, मुक्त व्यापार समझौता, बिहार के छात्रों को यूके में पढ़ाई हेतु विभिन्न अवसरों व छात्रवृत्तियों तथा उनके यूके में रहने के दौरान के अनुभवों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान श्री मिश्रा ने उन्हें “मधुबनी : द आर्ट कैपिटल” पुस्तक भेंट की।


ध्यातव्य है कि वर्ष 1997 में श्री नीतीश मिश्रा ब्रिटिश स्कॉलरशिप से पढ़ाई हेतु तथा पुनः वर्ष 2012 में भारत मे ब्रिटिश उच्चायोग के अनुरोध पर भारत-ब्रिटेन सम्बन्धों की प्रगाढ़ता को सुदृढ़ करने हेतु यूके जा चुके हैं।