आयुष एकलव्य
पटना ( द न्यूज़)। सुपर -30 के संस्थापक व हजारों लाखों युवा के प्रेरणास्त्रोत गणितज्ञ आनंद कुमार का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षर में अंकित हो गया है। इनके जीवन पर आधारित रितिक रोशन अभिनीत बायोपिक फ़िल्म सुपर-30 ने धूम मचा दी है। सही में देश के सुपर-30 के मेंटर आनंद कुमार सुपर स्टार हो गए हैं।हर युवा को इस फ़िल्म से सिख मिलती है। एक नए जोश के साथ अपनी जिंदगी शुरुआत की प्रेरणा मिलती है। यह फ़िल्म देखकर जो नहीं जगा वह वाकई में मृत समान है। मोबाइल व आधुनिक आपाधापी के इस युग में यह फ़िल्म देश को नई दिशा देगी।