पटना ( द न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने मुलाकात कर आधे घंटे की एकांतिक चर्चा की। भाषायी पत्रकारिता को कैसे विकसित और संवर्धित की जाय और हिन्दुस्थान समाचार का इसमें क्या योगदान हो, इसपर चर्चायें हुई। संसद आरके सिंह के मुताबिककुछ चर्चा बिहार की राजनीति पर भी हुई। प्रधानमंत्री जी किसानों की आय दुगनी करने के लिए शून्य बजट प्राकृतिक कृषि के क्षेत्र में मेरे द्वारा बिहार , उत्तराखंड और नोएडा , उत्तर प्रदेश में किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की। हिन्दुस्थान समाचार वार्षिकी’2019 में गॉंधी जी की 150वीं वर्षगाँठ को प्रमुखता देने और कवर पृष्ठ स्टोरी बनाने पर भी प्रधानमंत्री जी ने प्रसन्नता ज़ाहिर की।