पटना। द न्यूज़। बिहार में एक दिन में आज रिकॉर्ड 2803 कोरोना मरीज मिले हैं। जांच की संख्या भी और बढ़ने जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार ने तीन खेप में दो लाख 80 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध करा लिया है। साथ ही पिछले एक सप्ताह के अंदर 20 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट किट भारत सरकार ने भिजवाया है, जिसे सभी जिलों में भेजा जा रहा है। राज्य के सभी अनुमंडल अस्पतालों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इस जांच किट्स के माध्यम से जांच की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। वहीं दूसरी ओर भारत सरकार द्वारा बिहार में पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटरों की आपूर्ति की गई है, जिसे विभिन्न सरकारी मेडिकल काॅलेज सह अस्पतालों में अधिष्ठापित किया जा रहा है।
श्री पांडेय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पहले एक सौ वेंटिलेटर और पुनः 264 वेंटिलेटर भेजा गया। 30 वेंटिलेटर बिहार सरकार द्वारा क्रय किया गया। आठ वेंटिलेटर विभिन्न स्त्रोतों से सीएसआर के माध्यम से प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुल 402 वेंटिलेटर पिछले दो महीने के अंदर स्वास्थ्य विभाग ने प्राप्त किया है। एक सौ और वेंटिलटर कंेद्र से अगले 15 से 20 दिनों में प्राप्त होंगे। इस प्रकार पांच सौ से अधिक नये वेंटिलेटर इस कोरोनाकाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त पूर्व में भी भारत सरकार ने 4500 ‘बी’ टाइप और 3688 ‘डी’ टाइप आॅक्सीजन गैस सिलेंडर बिहार सरकार को उपलब्ध कराया है। पुनः 1900 और ‘बी’ टाइप आॅक्सीजन गैस सिलेंडर स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को भारत की सरकार से प्राप्त हुआ है। इसके अतिरिक्त आॅक्सीजन कंस्ट्रेटर भी भारत सरकार द्वारा शीघ्र ही बिहार आने वाला है।