बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी पर भी केस दर्ज। तो अनंत पर चलेगा आतंकवादी का भी केस!

पटना ( द न्यूज़)। ओ रे ओ बाहुबली…मोकामा के निर्दलीय विधायक अनंत सिंह पर तो यूएपीए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हो ही गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब उनकी पत्नी पर अपराधी छोटन सिंह को संरक्षण देने का केस दर्ज कर दिया गया है। अब दोनों पर जेल जाने का खतरा मंडराने लगा है।

ज्ञात हो कि अनंत सिंह के पैतृक आवास लदमा स्थित आवास पर एके 47 और ग्रेनेड की बरामदगी हुई है। इस मामले में शनिवार को ही पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना स्थित आवास पर दस्तक दे दी थी। किन्तु अनंत चकमा देकर फरार हो गए। लेकिन पुलिस को छोटन सिंह हांथ लग गए जो कई आपराधिक मामले में वांटेड थे। पुलिस ने अपराधी को संरक्षण देने मामले में अनंत सिंह और उनकी पत्नी दोनों को नामजद कर लिया है। अनंत सिंह की पत्नी पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर मुंगेर से चुनाव लड़ चुकी हैं। समझा जाता है कि अगले तीन चार दिनों में अनंत सिंह कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट एक गैर जमानती वारंट है। इस एक्ट के तहत आरोपी को आतंकवादी घोषित किया जा सकता है। हाल में जब संसद में विधेयक लाया गया था तो काफी बवाल मचा था। एक तरह से नए कानून के फ्रेम में पहली बार किसी को शिकंजे में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *