नई दिल्ली/ पटना ( द न्यूज)। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव दिल्ली से आज शाम पटना पहुंच गए हैं। अपने व विरोधी पार्टियों के नेता बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे थे। पटना पहुंचने पर 370 अनुच्छेद मसले पर मौन साध लिया।
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में तेजस्वी यादव की कुछ प्रभावशाली नेताओं से मंत्रणा हुई है। कई दिनों से टीम बनाने की पहल चल रही थी। आगे के लिए कोई ठोस नीति तैयार हो रही है है। राजद, हम के साथ भाजपा के नेता खासे बेचैन थे कि आखिर तेजस्वी किस खेल में जुटे हैं।
सूत्रों के मुताबिक यदि तेजस्वी की टीम सार्थक साबित हुई तो वह फिर पिच पर धुआंधार बैटिंग करेंगें। लेकिन इस बार रन किसके खिलाफ बनेगा यह सस्पेंस हटने में कुछ वक्त लग सकता है। आगे बिहार में काफी रोचक और अप्रत्याशित राजनीति होने वाली है।