पटना ( द न्यूज़)। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर आज सुबह पुलिस ने प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी को भी नहीं छोड़ा। पिटाई कर दी। भाजपा मीडिया प्रभारी का कहना है कि आटा के लिए आर ब्लॉक चौराहा जा रहा था मंदिर के पास कोतवाली थाने के अधिकारी ने पिटाई कर दी।जबकि मरडिया प्रभारी होने का परिचय दिया था। उधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि कानून सबके किये बराबर है। घटना 5.30 बजे सुबह की है। हालांकि राकेश सिंह का कहना है कि घटना सुबह 6.30 बजे की है। पुलिस का यह भी कहना है कि कोतवाली पुलिस ने नहीं, सुबह गस्ती पर डटे पुलिस कर्मियों ने पीटा होगा। यह भी देखना होगा कि लॉक डाउन में कितने लोग पिट रहे हैं। एफआईआर ही रह है पर रसूखवाले की पिटाई होती है तो हाय तौबा मचने लगता है। मीडिया मैनेजमेंट सक्रीय हो जाता है।