( द न्यूज़ डेस्क)। पाकिस्तान का असली चेहरा सामने आ गया है। उसने कश्मीरियों का मामला यूनाइटेड नेशन में ले जाने की योजना तैयार का ली है। साथ ही पाकिस्तान ने 370 अनुच्छेद हटाये जाने के खिलाफ भारत से अपने सारे द्विपक्षीय व्यापार बंद करने का एलान किया है
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में आज इस्लामाबाद में हुई नेशन सिक्योरिटी कौंसिल (एनएससी) की बैठक में कश्मीरियों के लिए आंसू बहाये। तय हुआ कि मामला UN में ले जाया जाएगा। इससे स्पष्ट होता है कि कश्मीर में आग लगने के पीछे किसका हांथ होता था। भारत के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को पाक ने काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
पाक को डर है कि भारत pok पर चढ़ाई न कर दे। भारत pok और अक्साई चीन को अपना अंग मानता
है।