ऐश्वर्या से है राष्ट्रीय स्तर के यादव नेताओं की सहानभूति। अब चुकानी पड़ सकती है तेजप्रताप को बड़ी कीमत

पटना ( द न्यूज़)। सारण (छपरा) जिले के विधानसभा क्षेत्र परसा के विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय को लालू यादव के बड़े लड़के तेजप्रताप यादव द्वारा तलाक दिए जाने की अर्जी पर देश के कई राष्ट्रीय स्तर के यादव नेता व सांसद चिंता जताते हुए ऐश्वर्या के पक्ष में खड़ा हो गए हैं। आज से पटना के सिविल कोर्ट में दोनों पक्ष की तरफ से तलाक पर कोर्ट में शब्दों की टकराहट होने की संभावना है।

जब तेजप्रताप यादव ने अपनी शादी की पहली वर्षगांठ के पूर्व ही तलाक की अर्जी डाली तो लालू परिवार समेत चंद्रिका राय परिवार को काठ मार गया। शुरू में लगा कि परिवार के दवाब में तेजप्रताप तलाक की अर्जी वापस ले लेंगें पर वे अडिग रहे। इस बीच तेजप्रताप की तरफ से तो बयान आता रहा पर ऐश्वर्या ने मुंह नहीं खोला। किंतु हाल फिलहाल में ऐश्वर्या ने भी आर पार की लड़ाई ठानते हुए तेजप्रताप पर गांजा सेवन का आरोप लगाते हुए उन्हें घसीटना शुरू कर दिया है। इस तरह की रिपोर्ट मीडिया में आ रही है। ऐश्वर्या ने चर्चित तलाक के वकील मालविका राजकोटिया को वकील नियुक्त कर लिया है। राजकोटिया पटना पहुंच गयी हैं। भाजपा से जुड़े व मौजूदा सांसद , जो यादव समुदाय से आते हैं, इस तलाक की अर्जी पर कहते हैं कि एक अच्छी भाली लड़की की जिंदगी तबाह कर दिया गया। वह ऐश्वर्या के साथ खड़े हैं। सारण समेत प्रदेश के कई यादव नेताओं की सहानभूति ऐश्वर्या राय से है।

देखिए, ऐश्वर्या की शादी में तेजप्रताप की तरफ से बसहा बैल व शंकर के वेश में ये शख्त खड़ा है, शादी के दिन रात में जिसे जहां जगह मिली वहीं सो गए।

सूत्रों के मुताबिक तलाक के एवज में तेजप्रताप को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। लीगल के एक्सपर्ट सूत्रों के मुताबिक फिलहाल यह तलाक का केस लंबा खींचेगा। ऐश्वर्या को मेंटेनेस खर्ज दिए जाने की अर्जी भी आ सकती है। ऐसे में तेजप्रताप को भड़ी भड़कम मुआवजा देने पड़ सकता है। हालांकि अभी भी दोनों पक्ष चाहे तो सुलह की गुंजाइश बची है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *