पटना ( द न्यूज़)। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अभी से सोशल इंजिनीरिंग के तार जोड़ने में जुट गए हैं। इसी सिलसिले में जाप नेता व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने लोजपा सेक्युलर के संस्थापक डॉ सत्यानंद शर्मा से मुलाकात की। अतिपिछड़ों में बढ़ रही सत्यानंद की लोजपा सेक्युलर पार्टी की पैठ ने पप्पू यादव को श्री शर्मा के पास खींच लाई है।
ज्ञात हो कि हाल ही में सत्यानंद शर्मा, विष्णु पासवान ने लोजपा सेक्युलर का गठन किया है। सत्यानंद लोजपा सेक्युलर के संस्थापक हैं। अल्प समय में ही लोजपा सेक्युलर ने अपनी पहचान बिहार में बना ली है।