बढ़ते कोरोना मरीजों को देख पटना का ज्ञान भवन बनेगा कोविड अस्पताल। 5000 अतिरिक्त बेड की हो रही व्यवस्था

पटना। द न्यूज़। बिहार में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए राज्य सरकार ने पटना के विशाल सभागार स्थल ज्ञान भवन को 100 बेड वाला कोविड डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही प्रदेज़ह में अतिरिक्त 5000 बेड की व्यवस्था की जा रही है। विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 1,083 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक 20,959 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं और इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 66.14 प्रतिशत है। 22 जुलाई से अब तक कोविड-19 के 717 मामले प्रतिवेदित हुए हैं, जबकि 21 जुलाई एवं पूर्व के 908 कोरोना संक्रमण के नये मामले भी सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 10,120 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10,015 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 4,19,208 है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 से रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयत्नशील है और सभी सार्थक पहल किये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के माइल्ड सिम्टोमैटिक, प्री-सिम्टोमैटिक या बिना लक्षण वाले लोगों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है और उनके स्वास्थ्य की पड़ताल के लिए कर्मियों का एक दल है। उन्होंने बताया कि जिनलोगों के घर में परिवार के अन्य सदस्यों से खुद को होम आइसोलेशन में पृथक रहने के लिए जगह नहीं हैं, उन्हें जिला स्तर पर गठित कोविड केयर सेंटर में रखा जाता है। कोविड केयर सेंटर्स के लिए करीब 40,000 बेड्स का स्थान चयनित है। इनमंे से लगभग 20,000 बेड्स तैयार किये जा चुके हैं जहाँ लोगों को रखा जा रहा है। मोडरेट केसेज वाले व्यक्तियों को जिला स्तर पर बने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स में रखा जाता है। डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स में अभी लगभग 4,000 बेड्स की व्यवस्था की गयी है जहाँ लोगों का इलाज होगा और ऑक्सीजन बेड्स तथा ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स भी रहेंगे। डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स में सीवियर केसेज वाले व्यक्तियों को रेफर करके मेडिकल कॉलेज में भेजा जाएगा। सभी 9 मेडिकल कॉलेजों और एम्स पटना को मिलाकर सीवियर केसेज के लिए करीब 3,500 बेड्स की उपलब्धता है।
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि आज बेड्स की संख्या और अधिक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में गुरु गोविन्द सिंह अस्पताल (पटना सिटी) को एन0एम0सी0एच0 के साथ संबद्ध करके डेडीकेटेड कोविड अस्पताल के लिए 100 बेड्स की उपलब्धता करायी जाएगी। मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में 400 और बेड्स बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, जहाँ पहले से 100 बेड्स की उपलब्धता है। ई0एस0आई0 अस्पताल (बिहटा) में भी 100 बेड्स की क्षमता विकसित की जा रही है। कालान्तर में वहां और 300 बेड्स की क्षमता बढ़ायी जाएगी। ज्ञान भवन में भी 100 बेड्स की व्यवस्था डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में ऑक्सीजन कंसनट्रेटर्स और ऑक्सीजन सिलिंडर के साथ की जा रही है। इस प्रकार पहले से उपलब्ध बेड्स के अलावा 1,100 अतिरिक्त बेड्स बढ़ेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर बी टाइप और डी टाइप 13,000 ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध हैं। मेडिकल कॉलेजों में बी टाइप और डी टाइप 5,000 ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध हैं। मार्च के बाद से स्वास्थ्य व्यवस्था में 393 अतिरिक्त वेंटिलेटर्स जोड़े गये हैं।